India vs Australia 1st odi Playing 11: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब करने वाले रविंद्र जडेजा वनडे टीम में भी शामिल हैं। उनके रहने से कई प्लेयरों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुलदीप और चहल अपनी गुगली, फ्लिपर और लेग ब्रेक का कमाल दिखाकर इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। वॉशिंगटन और जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी पकड़ है लेकिन अगर स्पिन कौशल की बात की जाए तो कुलदीप और चहल इस फॉर्मेट में बेहतर रहे हैं। अक्षर टीम को एक और विकल्प देते हैं। इस तरह स्पिन बॉलिंग के मोर्चे पर भारत के पास कई दावेदार हैं।
बैटिंग पर रहा फोकस
नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे और इस मैच के लिए कार्यवाहक कप्तान हार्दिक उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने सफेद गेंद से दो घंटे से अधिक समय तक अभ्यास किया। हार्दिक ने ईशान किशन के सामने लेग ब्रेक बॉलिंग का भी प्रयास किया। सूर्यकुमार यादव, किशन और हार्दिक ने बल्लेबाजी का भी लंबे समय तक अभ्यास किया। इंदौर में तीसरे टेस्ट तक खेलने वाले सिराज ने भी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी में काफी समय बिताया। जिन अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास में भाग लिया उनमें तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी दोपहर बाद प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।
प्रैक्टिस करने नहीं आए केएल राहुल
नंबर पांच पर बैटिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियों के लिए भारत की पहली पसंद केएल राहुल ने अभ्यास में भाग नहीं लिया। उन्हें नागपुर और नई दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों के बाद अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई थी। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए, लेकिन कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र और नुवान सेनेविरत्ने उपस्थित थे।
श्रेयस सीरीज से बाहर
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि बैटर श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से की चोट के फिर से उभरने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पता चला है कि मुंबई का यह बैटर आईपीएल में भी भाग नहीं ले पाएगा। अय्यर आईपीएल में केकेआर का नेतृत्व करते हैं। वह फिलहाल रिहैब (इलाज और चोट से उबरने की प्रक्रिया) के लिए नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि उन्हें जसप्रीत बुमरा और प्रसिद्ध कृष्णा की तरह सर्जरी की आवश्यकता होगी या नहीं। दिलीप ने बताया, ‘हम संपर्क ( एनसीए के साथ) में हैं। श्रेयस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।’ आईपीएल का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। अब ऐसा लग रहा है कि टीम को नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
भारत संभावित प्लेइंग-XI (India Playing XI vs AUS): शुभमन गिल, ईशान किशन/केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर