IND vs AUS 2023: अहमदाबाद फतह करने के लिए रोहित सेना को करने होंगे यह 4 खास काम, वरना ऑस्ट्रेलिया करा देगी ड्रॉ

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

  • अहम मोड़ पर पहुंच गया है अहमदाबाद टेस्ट

    अहम मोड़ पर पहुंच गया है अहमदाबाद टेस्ट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा चौथा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 480 रन बनाए थे, तो वहीं भारत ने उसके जवाब में 571 रन बना डाले। चौथे दिन के स्टंप्स तक भारत के अब 88 रन की लीड है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि पांचवे दिन कैसे रोहित सेना यह मुकाबला जीत सकती है।

     

  • ऑस्ट्रेलिया को करना होगा जल्द से जल्द ऑल आउट

    ऑस्ट्रेलिया को करना होगा जल्द से जल्द ऑल आउट

    भारतीय क्रिकेट टीम को अगर अहमदबाद टेस्ट जीतना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ऑल आउट करना होगा। बता दें कि कंगारू चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले बल्लेबाजी करने आ गए थे।

     

  • स्पिनर्स को करना होगा अपना काम

    स्पिनर्स को करना होगा अपना काम

    भारतीय टीम अहमदबाद टेस्ट में स्पिनर्स के रूप में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को खिला रही है। ऐसे में अगर पांचवे दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के जल्द से जल्द विकेट गिराने हैं तो स्पिनर्स को अपना कमाल दिखाना होगा। इन फॉर्म अश्विन से फैंस समेत पूरी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

     

  • फील्डिंग में रहना होगा चौकन्ना

    फील्डिंग में रहना होगा चौकन्ना

    भारत को मैच के पांचवे दिन फील्डिंग में अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत होगी। क्योंकि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को एक-एक रन के लिए तरसाएगी और अधिक डॉट बॉल खिलाएगी तो उन पर बड़ा शॉट मारने का प्रेशर बनेगा, जिसके चलते वह गलती भी कर सकते हैं।

  • ​आक्रमक एट्टीट्यूड के साथ फील्ड पर उतरना होगा

    ​आक्रमक एट्टीट्यूड के साथ फील्ड पर उतरना होगा

    टीम इंडिया का एटीट्यूड अहमदाबद टेस्ट के पांचवे दिन काफी काम में आने वाला है। टीम को आक्रामक एटीट्यूड के साथ खेलना होगा। रोहित सेना को दिखाना होगा कि वह मैच ड्रॉ नहीं बल्कि जीतने के लिए खेल रहे हैं।