IND vs AUS: नागपुर में गूंजी अश्विन की दहाड़, दूसरी पारी में पंजा खोलकर भारतीय सरजमीं पर किया धमाका

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 31 बार पांच विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

 
  • नागपुर में गूंजी अश्विन की दहाड़

    नागपुर में गूंजी अश्विन की दहाड़

    टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में जमकर दहाड़े हैं। अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला। अश्विन ने पहली पारी में भी टीम इंडिया के लिए तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही अश्विन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

     

  • अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

    अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

    अश्विन भारतीय सरजमीं पर अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन ने भारत में टेस्ट खेलते हुए 25वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। इस मामले में अब हरभजन सिंह तीसरे स्थान हैं। उन्होंने कुल 18 बार भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए पारी में 5 विकेट लिए हैं।

     

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से 3 विकेट दूर

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से 3 विकेट दूर

    इसके साथ ही अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 19 मैचों में 97 विकेट हो चुके हैं। अश्विन कंगारू टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरा करने के लिए अब सिर्फ तीन विकेट लेने की जरूरत रह गई है।

     

  • अश्विन के नाम सबसे तेज 450 विकेट

    अश्विन के नाम सबसे तेज 450 विकेट

    सिर्फ इतना ही नहीं, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है। अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 89 मैच में हासिल की है। इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा अपने 93वें टेस्ट मैच में की थी।

  • भारतीय फिरकी के ऑस्ट्रेलिया पस्त

    भारतीय फिरकी के ऑस्ट्रेलिया पस्त

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 400 रन का स्कोर खड़ा 223 रनों की बढ़त हासिल की थी।