IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

Australia vs India: भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने जा रही चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

mitchell starc vs india

नई दिल्ली: युवा सनसनी टॉड मर्फी को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 9 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों के दल की घोषणा की है। इंजर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क स्क्वॉड में जरूर हैं, लेकिन वह नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इस टूर पर ऑस्ट्रेलिया ने अनकैप्ड विक्टोरियाई ऑफस्पिनर टॉड मर्फी सहित चार स्पिनर्स को मौका दिया है।

स्टार्क की अंगुली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गई थी, जिसके बाद वह सिडनी में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए थे। स्टार्क दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल नहीं होंगे। कैमरन ग्रीन, जो उंगली की चोट से उबर रहे हैं, पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ यात्रा करेंगे। जैसा कि अनुमान लगाया गया था, चयनकर्ताओं ने नाथन लियोन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन और मर्फी सहित चार स्पिनरों को जगह दी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम इस सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे श्रृंखला भी होनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान बाद में होगा। भारतीय टीम भी अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। टीम की घोषणा में वक्त है।

टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू रेनशॉ, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, , नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन,

ऐसा है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का शेड्यूल

  • 9 फरवरी-13 फरवरी, पहला टेस्ट, नागपुर

  • 17 फरवरी-21 फरवरी, दूसरा टेस्ट, दिल्ली

  • 1 मार्च-5 मार्च- तीसरा टेस्ट, धर्मशाला

  • 9 मार्च-13 मार्च, चौथा टेस्ट, अहमदाबाद

तीन वनडे मुकाबले का शेड्यूल

  • 17 मार्च, पहला वनडे, मुंबई

  • 19 मार्च, दूसरा वनडे, विजाग

  • 22 मार्च, तीसरा वनडे, चेन्नई