सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी सीरीज के लिए तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। कमिंस का मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टोन एगर और ट्रेविस हेड भी भारत दौरे परगेंदबाजी की धुरी होंगे। भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई अपने घर में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर हुंकार भर दी है। अब भारत के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू करनी होगी।
कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह बड़ी सीरीज है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं।’ भारत दौरे को ध्यान में रखकर एगर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतारा गया। उन्होंने 252 ओवर में 58 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
कमिंस ने कहा, ‘एगर बायें हाथ का स्पिन गेंदबाज है और वह भारत जरूर जायेगा। हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था। भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसा गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होता है।’
उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस अलग तरह का ऑफ स्पिनर है और वह हमारे लिए काफी मददगार हो सकता है। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होगा।’ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है।
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएदा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में होगा। वहीं तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है जबकि चौथा और आखिरी मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों वनडे में एक दूसरे टकराएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्नम है और तीसरा 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है।