IND vs AUS: आपकी वजह से बॉलिंग का मौका नहीं मिल रहा… रवींद्र जडेजा की धांसू गेंदबाजी से परेशान हैं अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। जिसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया है। हालांकि उन्हें गेंदबाजी करने का इतना मौका नहीं मिला। जिसका जिम्मेदार उन्होंने रवींद्र जडेजा को ठहराया है।

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर के शुरुआती दो टेस्ट भारत ने अपने नाम कर लिया है और चौथी बार इस ट्रॉफी को रिटेन किया है। जहां नागपुर में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी। तो वहीं दिल्ली टेस्ट में भी टीम इंडिया ने 6 विकेट से कंगारुओं को धूल चटाई। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके चलते उन्हें दोनों ही मैच में “प्लेयर ऑफ द मैच” के खिताब से नवाजा गया है।
6 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं उनका यह परफॉरमेंस कहीं न कहीं अक्षर पटेल के लिए भी सरदर्द की वजह बना है। क्योंकि जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर को खिलाया जा रहा था। वहीं अब दिल्ली टेस्ट के बाद अक्षर ने जडेजा का इंटरव्यू लिया। जिसमें उन्होंने रवींद्र के सामने ही उनसे हो रही परेशानी का जिक्र किया।
अक्षर ने पूछ ही लिया कि आप क्यों ऐसी गेंदबाजी कर रहे हो जिससे मेरी बॉलिंग नहीं आ रही। अक्षर के इस सवाल के बाद दोनों खिलाड़ी जमकर हंसे। वहीं इंटरव्यू के दौरान जडेजा ने भी अक्षर की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की। वहीं अब दोनों के बीच हुए इस इंटरव्यू का वीडियो खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है।

शानदार फॉर्म में हैं अक्षर-जडेजा

अगर बात करें दोनों खिलाड़ियों की प्रदर्शन की तो, अक्षर और जडेजा दोनों ही इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और भारत के लिए अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अहम योगदान दें रहे हैं। जहां अब तक इस सीरीज में जडेजा ने कुल 17 विकेट लेकर एक अर्धशतक भी जड़ा है। तो वहीं अक्षर ने भी पहले मैच में 84 तो दूसरे मैच में 74 रन की दो जबरदस्त पारियां खेली हैं। आने वाले मुकाबलों में भी यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की नाक में दम कर सकते हैं।