आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पास विकेटकीपिंग के दो विकल्प हैं- ईशान किशन और केएस भारत। इन दोनों में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? चलिए समझते हैं किसका दावा मजबूत है।
ईशान और भरत का बल्लेबाजी रिकॉर्ड
ईशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मैच में 38.76 की औसत और 69 की स्ट्राइक रेट से 2985 रन बनाए हैं। भरत के नाम 90 मैच में 37.27 की औसत और 60 की स्ट्राइक रेट से 4808 रन हैं।
विकेटकीपर में भरत बेहतर
अगर सिर्फ विकेटकीपर के रूप में देखा जाए तो केएस भरत बेहतर विकल्प हैं। टीम इंडिया उन्हें काफी समय से पंत के साथ टेस्ट में दूसरे विकेटकीपर के रूप में तैयार कर रही थी।
केएस भरत के पास मैच प्रैक्टिस नहीं
केएल भरत को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। वह पूरे सीजन बेंच पर रहे और उनके पास मैच प्रैक्टिस नहीं है।
टेस्ट में बल्ले से रहे फेल
केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चार टेस्ट खेले थे। इसमें वह 20.20 की औसत से सिर्फ 101 रन ही बना सके।
एक्स फैक्टर हो सकते हैं ईशान
ईशान किशन काफी हद तक ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं। वह खुलकर रन बना सकते हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए किशन मशहूर हैं।
ईशान के पास मैच प्रैक्टिस
ईशान किशन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैच में 142.76 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए। उनके पास मैच प्रैक्टिस है। उन्होंने सभी मैच में कीपिंग भी की थी। वनडे में भी ईशान के नाम दोहरा शतक है।
रणजी में नहीं की थी कीपिंग
ईशान किशन ने पिछले रणजी सीजन में झारखंड के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था। उस मुकाबले में भी उन्होंने विकेटकीपर नहीं की थी। हालांकि उस मैच में उन्होंने 132 रनों की पारी खेली थी।
टीम मैनेजमेंट नहीं कर पाई है फैसला
देखने से लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट अभी तक फैसला नहीं कर पाई है कि फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर कौन होगा। सोमवार को किशन और भरत दोनों ने ही बल्लेबाजी अभ्यास करने से पहले विकेटकीपिंग का अभ्यास किया।