मोहाली में खेले गए T20I सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत के हारते ही स्टेडियम से एक बुजुर्ग शख्स का रोते हुए वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी…
मोहाली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए T20I सीरीज का पहले मैच में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके कारण टीम के साथ ही स्टेडियम में मौजूद फैंस भी काफी मायूस हो गए। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद स्टेडियम से फैन की तस्वीर सामने आई है। जिसमे एक बुजुर्ग शख्स टीम इंडिया की हार को देखकर रोने लगा। रोते हुए बुजुर्ग की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
नहीं रुके बुजुर्ग फैन के आंसू
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर उसी 19वें डेथ ओवर की है जिसमें भुवनेश्वर कुमार की गेंद में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने चौकों की हैट्रिक लगाई थी। जिसे देखकर बुजुर्ग शख्स खुद को नहीं रोक पाया और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे। इस तस्वीर को देखकर आप भी उस बुजुर्ग फैन का दर्द समझ सकेंगे।
4 विकेट से हारा भारत
मोहाली में खेले गए 20 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के आगे भारतीय टीम 4 विकेट से हरा दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन और आरोन फिंच ने तूफानी शुरुआत करते हुए दोनों ने 21 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी पारी खेली। फिंच 22 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने 70 रन जोड़े। ग्रीन ने 26 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 30 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का रन बनाने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 6 विकेट में 211 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
रोहित ने बताई हार की वजह
ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। 200 का बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है और हमने मैदान में अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। हमारे बल्लेबाजों की ओर से यह बहुत अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। यह ऐसी बात है, जिन पर हमें गौर करने की जरूरत है, लेकिन यह समझने के लिए कि क्या गलत हुआ? यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है।’