IND vs AUS: टीम इंडिया ने 208 रन बनाने के बावजूद घुटने टेके, सिर्फ कैच ड्रॉप नहीं, ये भी रहे हार के बड़े कारण

ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्धशतक के बाद मैथ्यू वेड की 21 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी से तीन मैचों की श्रृंखला के बड़े स्कोर वाले पहले टी20 में भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण काफी निराशाजनक रहा जिसमें टीम ने तीन कैच टपकाए। इस हार में क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजी भी खराब रही।

टीम इंडिया ने 208 रन बनाने के बावजूद घुटने टेके, सिर्फ कैच ड्रॉप नहीं, ये भी रहे हार के बड़े कारण

टीम इंडिया ने 208 रन बनाने के बावजूद घुटने टेके, सिर्फ कैच ड्रॉप नहीं, ये भी रहे हार के बड़े कारण

स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हरा दिया। यह हार इसलिए भी कचोटने वाली है कि भारत ने 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो टी-20 मैच के लिहाज से कहीं से भी असुरक्षित नहीं दिखाई देता। टीम इंडिया ने मैच में ऐसी कई गलतियां जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। खासकर गेंदबाजी और फील्डिंग में भारत ने कहीं से भी वर्ल्ड नंबर वन की तरह खेल नहीं दिखाया। आइए जानते हैं कौन-कौन सी वजहें रहीं, जिसकी वजह से भारत को हार मिली…

 

  • ​बेहद खराब बॉलिंग, खूब लुटाए रन

    ​बेहद खराब बॉलिंग, खूब लुटाए रन

    अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन झटके। उन्हें छोड़ दिया जाए तो सभी की हालत खराब नजर आई। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 52 रन) फिर 19वें ओवर में मंहगे साबित हुए। उन्होंने इसमें 16 रन दिए। जबकि उमेश यादव ने दो ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया।

  • ​खराब फील्डिंग 3 आसान कैच ड्रॉप हुए

    ​खराब फील्डिंग 3 आसान कैच ड्रॉप हुए

    अक्षय पटेल ने आठवें ओवर में हार्दिक की गेंद पर ग्रीन को जीवनदान दिया तब वह 43 रन पर थे। 9वें ओवर में राहुल ने फिर लांग ऑफ से भागते हुए स्मिथ का कैच छोड़ दिया। एक कैच हर्षल पटेल ने वेड का छोड़ा।

    DRS का मौका गंवाना, ग्रीन को मिला जीवनदान

    DRS का मौका गंवाना, ग्रीन को मिला जीवनदान

    5वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल की गेंद ग्रीन के पैड पर लगी, लेकिन किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने DRS पर विचार नहीं किया। हल्की अपील के बाद छोड़ दिया, जबकि बाद में चेक किया गया तो गेंद स्टंप्स पर लगते दिख रही थी। उस समय ग्रीन सिर्फ 17 रन पर थे।

  • ​टीम सिलेक्शन, उमेश का खेलना समझ से परे

    5/5

    ​टीम सिलेक्शन, उमेश का खेलना समझ से परे

    लगभग साढ़े 3 साल बाद उमेश यादव इंटरनेशनल टी-20 खेलने उतरे थे। उन्हें पहले ही ओवर की शुरुआती 4 गेंदों में 4 चौके पड़े। ये रन किसी बड़े नाम ने नहीं, बल्कि युवा ग्रीन ने मारे। उमेश को 2 विकेट जरूर मिले, लेकिन वह कहीं से भी खुद के सिलेक्शन को जस्टीफाई करते नजर नहीं आए।