India vs Australia T20 Series: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2022 में फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. एशिया कप में दो अर्धशतक और एक विस्फोटक शतक लगाकर वह दोबारा रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने को तैयार हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में उनके पास दो खास रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे.
टीम इंडिया के रनमशीन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तैयार है. क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोहली एशिया कप में पुराने टच में दिखे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक के जरिए 83 पारियों बाद शतक का सूखा भी खत्म किया है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके पास 11 हजारी बनने का मौका है.
विराट कोहली अभी टी20 क्रिकेट में 349 मैचों में करीब 41 की औसत से 10902 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 शतक और 80 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है और स्ट्राइक रेट 132 का. वो अब 11 हजारी बनने से सिर्फ 98 रन दूर है. उनके ज्यादा रन सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही बनाया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाया है. उसके बाद शोएब मलिक ने 493 मैचों में 11893 और कायरन पोलार्ड ने 610 मैचों में 11829 बनाया है. इस लिस्ट में विराट के बाद डेविड वॉर्नर (10870) का नंबर आता है. (Virat Kohli Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच भी रनों की जंग देखने को मिलेगी. इस समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 136 मुकाबलों में 3620 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है.
विराट कोहली ने 104 मैचों में 3584 रन बनाया है. कोहली अब रोहित से सिर्फ 36 रन पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट दोनों खेल रहे हैं. विराट के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.