India vs Bangladesh: बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 5 रनों से हार मिली। एक समय टीम बेहतर स्थिति में थी और जीत के करीब पहुंचती दिख रही थी। लेकिन बारिश के कारण खेल रूका और फिर कहानी ही बदल गई।
रो पड़ी नन्ही फैन
एक समय बांग्लादेश जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन बारिश के बाद पूरा खेल बदल गया। बांग्लादेश ने एक के बाद एक विकेट खोए और अंत में टीम को हार मिली। भारत के खिलाफ एक और करीबी हार ने बांग्लादेशी फैंस का दिल तोड़ दिया। स्टेडियम में एक नन्ही फैन फूट फूटकर रोने लगी। वह जिसके साथ मैच दिखने आई थी उसे व्यक्ति के आखों में भी आंसू थे।
खिलाड़ियों के चेहरे पर भी निराशा
फैन के साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों के चेहरे पर भी निराशा थी। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। तस्कीन अहमद और नुरुल हसन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टीम को हार मिली। हार के बाद तस्कीन का चेहरा भी उतरा हुआ था। तस्कीन ने गेंदबाजी में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन दिए थे। बल्लेबाजी में भी उन्होंने हार्दिक पंड्या के खिलाफ 15वें ओवर में पहले चौका और फिर छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया था।बांग्लादेश पर बाहर होने का खतरा
बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत मिलती तो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाती। लेकिन अब उसपर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।4 मैच में उसके 4 पॉइंट हैं। भारत के 6 और दक्षिण अफ्रीका के 5 पॉइंट हैं। बांग्लादेश अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा भी देता है तो 6 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगा। वहीं भारत के पास 8 और दक्षिण अफ्रीका के पास 9 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है।