बांग्लादेश ने पहले शाकिबुल हसन की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी बदौतल रविवार को पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए. बांग्लादेश ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश की जीत के असली हीरो रहे मेहदी हसन मिराज जिन्होंने मुश्किल हालात में 39 गेदों में नाबाद 38 रन की अविश्वसनीय पारी खेली. मिराज ने अपनी चमत्कारिक पारी के दौरान 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. दरअसल, 40वें ओवर में बांग्लादेश ने अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था. भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. यह स्वभाविक भी था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये अटूट 51 रन की साझेदारी हुई.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 39 गेदों में नाबाद 38 रन की पारी करिशमाई पारी खेलकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी. मेहदी हसन मिराज ने अपनी चमत्कारिक पारी के दौरान गजब का धैर्य दिखाया और भारतीय टीम के जबड़े के जीत छीन ली. मेहदी हसन ने मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के साथ अंतिम विकेट के लिये अटूट 51 रन की साझेदारी की. (फोटो: AP)
भाग्य ने भी मेहदी हसन का साथ दिया. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर तक 136 रन पर बांग्लादेश के नौ विकेट झटक लिये थे. इसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी लेकिन केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन ने कैच टपका दिए. दरअसल, 43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने मेहदी का कैच छोड़ दिया. यही घटनाक्रम मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वाशिंगटन सुंदर भी थर्ड मैन पर आसान कैच नहीं लपक सके उस समय बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. मेहदी उस समय 22 गेदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे और बांग्लादेश का कुल स्कोर 155/9 था. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने केएल राहुल की इस गलती पर सोशल मीडिया पर जमाकर गुस्सा निकाला. (फोटो: AP)
मेहदी हसन मिराज ने मैच के गजब का धैर्य दिखाया. मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद 35.2 ओवर में मेहदी क्रीज पर आए. उनके सामने थे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज. मेहदी ने उनकी 5 गेदों को सम्मान दिया और अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 38वें ओवर में फिर से उनका सामना सिराज से हुआ, और मेहदी ने 2 गेंदों किसी तरह संभलकर खेलीं. 39.2वें ओवर में जाकर वह अपना खाता खोल पाए. फिर 41वें ओवर में कहर बरपाना शुरू कर दिया. कुलदीप सेन के ओवर में दो शानदार छक्के जड़े. (फोटो: AP)
मेहदी हसन मिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘अल्लाह का शुक्रिया. निश्चित रूप से मैं इस जीत से रोमाचिंत हूं. मेरा और मुस्तफिजुर का मानना था कि हमें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है. मैंने उससे शांत चित्त रहने और 20 गेंद खेलने के लिए कहा था. मैंने गेंदबाजी का भी लुत्फ उठाया. मेरे लिय यह प्रदर्शन निसंदेह यादगार रहा.’