IND vs BAN:बांग्लादेश को 150 रन पर समेटने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। 16 ओवर फेंककर 6 मेडन डाले और पांच विकेट झटके।
चटगांव: पहली पारी में पांच विकेट लेकर ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान सिर्फ 150 रन पर सिमट गए। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप ने 40 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप की स्पिन के आगे बल्लेबाज नाचते नजर आए। बल्ले से भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। 114 गेंद खेलकर 40 रन बनाए थे। इस तरह भारत के पास अब पहली पारी के आधार पर 254 रन की लीड है। टीम फॉलोऑन न देकर दोबारा बल्लेबाजी कर रही है।
22 महीने बाद चाइनामैन रिटर्न्स
2019 सिडनी टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव को अगला टेस्ट दो साल बाद मिला। दोनों पारी मिलाकर सिर्फ 10-12 ओवर ही फेंके। इसके लगभग दो साल बाद अब फिर मौका मिला। 10 में से 5 विकेट अकेले लिए। यानी चार साल में सिर्फ तीन टेस्ट मैच। दुनिया के नंबर वन स्पिनर की टीम इंडिया ने कद्र नहीं की। वह सम्मान नहीं दिया। नतीजतन उनका कॉन्फिडेंस गिरता गया। कुलदीप अगर दुनिया की किसी दूसरी टीम में होते तो शायद ही उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता!
8 टेस्ट में तीसरा फाइफर
कुलदीप यादव ने अपने छोटे से करियर में तीन मर्तबा फाइव विकेट हॉल किया है। सिर्फ आठ टेस्ट मैच में यह उनका तीसरा फाइफर है। 28 साल के लड़के ने ये कमाल ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारतीय सरजमीं पर किया। श्रीलंका में भी उनके नाम चार विकेट हॉल का रिकॉर्ड है। टेस्ट मैच में औसतन हर छठे ओवर में विकेट निकालते हैं। कुलदीप यादव ने पिच से कोई मदद लेने से पहले हवा में ही कमाल किया। शाकिब-अल-हसन को जिस तरह अपने जाल में फंसाया वह काबिल-ए-तारीफ है।