Ind vs Ban: क्रिप्टो जैसी भारत की परफॉर्मेंस… वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट से उड़ गई होंगी रोहित-द्रविड़ की नींद

India vs Bangladesh ODI 2022: भारतीय टीम को दूसरे वनडे में भी हार मिली। रोमांचक मुकाबले में रोहित की धमाकेदार पारी के बावजूद भारत लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गया। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम की परफॉर्मेंस पर बड़ी बात कही है।
नई दिल्ली: फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में लगी चोट के बाद मैदान से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को हारता देख मैदान पर उतरने का फैसला किया। उन्होंने 28 गेंद पर तीन फोर और पांच सिक्स से सजी नाबाद 51 रन की पराक्रमी पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की हार को टाल नहीं सके। प्लेयर ऑफ द मैच मेहदी हसन मिराज का लगातार दूसरे मैच में दिखाया गया कमाल आखिर में भारत पर भारी पड़ा जिससे बांग्लादेश ने पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर रोहित-द्रविड़

इस हार के बाद पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टीम की परफॉर्मेंस को क्रिप्टो करेंसी से जोड़ा। उन्होंने ट्वीट किया- क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार। जरूरत है बदलाव की और जागने की। उनके इस ट़्वीट से समझा जा सकता है कि उनके निशाने पर सीधे-सीधे कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा हैं। सहवाग इन दोनों के ही करीब हैं। द्रविड़ के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेली तो हर मंच से रोहित की तारीफ करते दिखते हैं। ऐसे में यह ट्वीट द्रविड़ और रोहित के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

बांग्लादेश ने बड़ी पार्टनरशिप से पलट दिया पासाबांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया। उसने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ फोर और चार सिक्स से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा महमदुल्लाह (77 रन, 96 बॉल, 7 फोर) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।

श्रेयस और अक्षर का संघर्ष

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने रोहित के चोटिल होने के कारण पंगु बना भारतीय शीर्ष क्रम फिर से लड़खड़ा गया। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 65 रन था जिसके बाद श्रेयस अय्यर (82 रन, 102 बॉल, 6 फोर, 3 सिक्स) और अक्षर पटेल (56 रन, 56 बॉल, 2 फोर, 3 सिक्स) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की।