IND vs BAN: ईशान किशन के दोहरे शतक पर लहालोट हुआ सोशल मीडिया, बधाई संदेश से लेकर मीम्स की आई बाढ़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल किए गए ईशान किशन ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और बांग्लादेशी बॉलरों पर कहर बनकर टूट पड़े और देखते ही देखते ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी की रफ्तार और बढ़ा दी और चौके-छक्कों में डील करने लगे और दोहरा शतक भी जड़ दिया. ईशान किशन के पहले दोहरे शतक पर ट्विटर पर भी फैन्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. वनडे के शतकवीर बने ईशान किशन ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं और न केवल लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, बल्कि कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी शनिवार को खेलने का मौका मिला. ईशान ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. शतक लगाने के बाद उनकी रफ्तार और तेज हो गई और वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. फिलहाल, ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में दोहरा शतक भी जड़ दिया है. उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं. ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बधाई संदेश और मीम्स की बाढ़ आ गई.

एक ट्विटर यूजर ने ईशान किशन की बैटिंग देखकर लिखा कि लगता है आज रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड भी खतरे में है. यूजर ने रोहित की एक तस्वीर भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा- रोहित शर्मा को जब पता चला कि उनका 264 रनों का रिकॉर्ड खतरे में है क्योंकि ईशान किशन मास्टरक्लास जारी है, तब रोहित शर्मा का रिएक्शन. एक अन्य यूजर ने एक वायरल वीडियो से ईशान किशन की तुलना की है.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ईशान किशन जब बैटिंग कर रहे होते हैं तो विराट कोहली कभी इधर-उधर देखने लगते हैं. उन्हें भी नहीं पता होता है कि ईशान किशन किस ओर चौके-छक्के की बरसात कर देंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ईशान किशान… नाम याद रखना. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनय कुमार ने ईशान किशन को बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए विध्वंसक कहा और उन्हें पॉकेट डायनेमो कहकर बधाई दी.

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ शनिवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने नासुम अहमद और नजमुल हुसैन शंटो की जगह तास्किन अहमद और यासिर अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत ने भी दो बदलाव करके रोहित और दीपक चाहर के स्थान पर ईशान किशन और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है. बांग्लादेश शुरुआती दोनों में जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है.