IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जडेजा, शाहबाज अहमद को मिल सकता है मौका

रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे। इसके वह टी20 विश्व कप में भी नहीं खेले और अब उनका बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी खेलना मुश्किल है।

रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अगले महीने बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं। एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले जडेजा अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज में उनका नाम भारतीय टीम में शामिल हैं, लेकिन जल्द ही उनकी जगह शाहबाज अहमद का नाम भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जडेजा अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। वह अगले महीने 34 साल के हो रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेला था। इसके बाद एशिया कप के अहम मैचों में और पूरे टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान करते हुए, बीसीसीआई ने कहा था कि जडेजा फिट होने पर ही इस दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। भारतीय चयन समिति इस सप्ताह के अंत में जडेजा की जगह किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल कर सकती है। इसी दौरान इंडिया ए टीम का एलान होने की भी संभावना है।

भारतीय चयन समिति को हाल ही में बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, इसके अधिकतर सदस्य विजय हजारे ट्रॉफी के मैच देख रहे होंगे। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में मौका मिल सकता है। भारत के पूर्व स्पिनर एम वेंकटरमण और तमिलनाडु के पूर्व ऑलराउंडर डी वासु के अलावा ओडिशा के शिव सुंदर दास, नयन मोंगिया, समीर दिघे, रमेश पोवार और सलिल अंकोला, राजेश चौहान और मिथुन मन्हास का नाम भी शामिल है।
आवेदन करने के लिए 28 नवंबर तक का समय है और अधिक से अधिक नाम सामने आ सकते हैं। बीसीसीआई दिसंबर में नई समिति का गठन कर सकता है। इससे पहले वह क्रिकेट सलाहकार समिति को भी नियुक्त कर सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका सकता है। उन्हें जडेजा की एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम में मौका दिया गया था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए। टेस्ट क्रिकेट में अक्षर का रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में अक्षर को टेस्ट में टीम में मौका मिलना लगभग तय है। अक्षर पहले से ही भारतीय टीम में शामिल हैं और उनका खेलना तय है। हालांकि, वनडे में वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पर तरजीह दी जा सकती है या शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है।