IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जब पता चला था कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है तो वह मन ही मन काफी खुश हुए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद इसका खुलासा किया। इस मैच में उन्होंने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
एडिलेड: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उनको इस दमदार बल्लेबाजी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली की इस बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पांच रन से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया और साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
वहीं बांग्लादेश से खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने टी20 विश्व कप को लेकर अपनी दिल की बात कही। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है तो मैं मन ही मन बहुत खुश था। मुझे पता था कि यहां अच्छे शॉट्स लगाने का बेहतरीन मौका रहेगा।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड का मैदान विराट कोहली बहुत भाता है। इस मैदान पर कोहली रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस मैदान पर कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 14 पारियों में अब तक कुल 904 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 75.34 का रहा है जबकि उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इस मैदान को लेकर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस मैदान में खेलना बहुत पसंद है। यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है। एमसीजी पर वह पारी तो होनी ही थी, लेकिन जब मैं यहां आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता हूं।’
कोहली ने कहा, ‘उन्हें अतीत की बातों को याद करने में दिलचस्पी नहीं है। यह मेरे लिए बल्ले के साथ एक और अच्छा दिन था, मुझे लगता है कि अच्छा करने की कोशिश कर रहा था।’
मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया
टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 में राउंड ने भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराया। मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 184 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में कोहली के अलावा के भारत के लिए केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वहीं भारत के इस स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ गया था। हालांकि खेल जब दोबारा शुरू किया गया तो लक्ष्य को संशोधित कर दिया गया और DLS के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था जिससे कि वह पांच रन से पीछे रह गई।