IND vs BAN: लिटन ने सिर्फ 21 गेंद पर जड़ा तेज-तर्रार अर्धशतक, टीम इंडिया पर हार का खतरा

नई दिल्ली. लिटन दास (Litton Das) ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए हैं. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना महत्वपूर्ण है. जवाब में बांग्लादेश ने बेहद तेज शुरुआत की है. बांग्लादेश ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ने 7 ओवर में बिना विकेट के 66 रन बना लिए हैं. लिटन ने सिर्फ 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. इस दौरान 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. वे 26 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए. यह उनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक है. डकवर्थ लुईस नियम से अगर मैच आगे नहीं हो पाता है तो बांग्लादेश की टीम जीत जाएगी.

लिटन दास ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर 3 चौके जड़े. फिर तीसरे ओवर में भुवेश्वर कुमार की गेंद पर एक छक्का और 2 चौका जड़ा. चौथे ओवर में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 5 रन दिए. 5वां ओवर फिर भुवनेश्वर ने डाला. लिटन ने 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा. छठे ओवर शमी ने डाला और वे महंगे रहे. लिटन ने ओवर में एक छक्के और 2 चौके सहित 16 रन बटोरे.
टी20 करियर का 8वां अर्धशतक

28 साल के लिटन दास का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का 8वां अर्धशतक है. इस मैच से पहले तक उन्होंने 62 पारियों में 22 की औसत से 1318 रन बनाए थे. 69 रन बेस्ट स्कोर रहा. स्ट्राइक रेट 126 का है. ओवरऑल टी20 की बात करें तो लिटन ने 153 पारियों में 3373 रन बनाए हैं. 18 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 78 रन की बेस्ट पारी खेली है. लेकिन भारत के खिलाफ वे अब तक 227 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं.

ग्रुप-2 की बात करें, तो भारत और बांग्लादेश दोनों के 3-3 मैच में 4-4 अंक हैं. यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी. साउथ अफ्रीका के मैच में 5 अंक हैं और वह टॉप पर है. बारिश के कारण यदि अब मैच नहीं होता है तो बांग्लादेश की टीम 17 रन से मैच जीत जाएगी.