India vs Bangladesh ODI: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई है। उससे पहले न्यूजीलैंड में भी टीम को वनडे सीरीज में हार मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसपर वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी और पूर्व कोच भड़क गए थे।
नई दिल्ली: पूर्व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के लिये भारत की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी। भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा। पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों मुकाबलों में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही थी। गेंदबाजी भी निचले क्रम में विकेट लेने में असफल रहे।
मदनलाल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘निश्चित रूप से यह भारतीय टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही। मैंने पिछले कुछ समय में टीम में वो जज्बा नहीं देखा। मैंने पिछले दो वर्षों में उनमें ‘जोश’ नहीं देखा। वे भारतीय टीम की तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहे थे। देश के लिये खेलने के जुनून की कमी थी। या तो वे बहुत थके हुए थे या फिर वे बस लय में बह रहे थे। यह गंभीर चिंता का विषय है।’
इस साल चोटों से जूझने वाले दीपक चाहर दूसरे वनडे में अपने कोटे के ओवर भी नहीं डाल सके। भारतीय टीम फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रही है जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आल राउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
खिलाड़ियों के फिटनेस मुद्दों की ओर इशारा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा था कि भारत देश के लिये आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकता। मदनलाल ने कहा कि अगर कप्तान यह कह रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गलत है। उन्होंने कहा, ‘इसके लिये कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिये ट्रेनर जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी क्यों जा रहे हैं? आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हो और नतीजा आपके सामने है।’