Ind vs Ban T20: केएल राहुल ने एक ही ओवर में पलटा मैच का रुख, वाइड-नो फेंकने लगा बांग्लादेशी गेंदबाज

KL Rahul T20 World Cup: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। राहुल टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन इस मैच में राहुल लय में दिखे। उन्होंने एक ही ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज की ऐसी कुटाई कर दी कि वह लाइन लेंथ भूल गया।

एडिलेड: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में फॉर्म से जूझ रहे थे। टूर्नामेंट के पहले तीनों मैचों में उनका बल्ला शांत था। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले रहे थे। उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी मौका दिया। इस मैच में राहुल के बल्ले से तूफानी पारी निकली।

शोरफुल इस्लाम की कर दी कुटाई

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन ही था। बांग्लादेश के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी कर रहे थे। राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें 9वीं ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली। राहुल ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया। अंपायर ने इसे नो बॉल दिया। अगली गेंद शोरफुल इस्लाम ने काफी बाहर फेंकी और इसे अंपायर ने वाइड करार दिया। राहुल ने फिर फ्री हिट को डीप पॉइंट पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। इस ओवर में भारत को 24 रन मिले। और टीम का स्कोर 9 ओवर में 76 रन हो गया।

31 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

केएल राहुल ने 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर दो रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह इस टूर्नामेंट में उनकी पहली फिफ्टी है। हालांकि अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। राहुल के बल्ले से 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी निकली। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली और फिर गति को भी तेज किया।

भारत ने बनाए 184 रन

भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए। राहुल के अलावा विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 64 रन निकले। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों की जरूरत है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी।