बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में राहुल के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, बुमराह और शमी के बिना तेज गेंदबाजों का चयन करना भी मुश्किल होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर (बुधवार) से हो रही है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। चोट की वजह से वह इस मैच से बाहर हैं। ऐसे में लोकेश राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित के अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी चोट की वजह से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कप्तान राहुल और कोच द्रविड़ के सामने सही टीम चुनना बड़ी चुनौती होगी।
भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे मुश्किल तेज गेंदबाजों का चयन करना होगा। टीम के दोनों प्रमुख तेज गेंदबाज (शमी और बुमराह) टीम में नहीं हैं। ऐसे में सिराज एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जो भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। उनके अलावा उमेश यादव या जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया जा सकता है।
एशिया के बाहर टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन एशिया में उनकी जगह किसी स्पिन गेंदबाज को मौका मिल सकता है। अगर मैनेजमेंट बल्लेबाजी मजबूत करने की कोशिश करेगा तो शार्दुल का खेलना तय है, लेकिन बांग्लादेश में पिच स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती हैं। ऐसे में कुलदीप यादव या सौरभ कुमार को शार्दुल की जगह मौका दिया जा सकता है।
तेज गेंदबाजी में सिराज का साथी कौन
एशियाई पिचों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम में दो से ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं खेलेंगे। सिराज ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका खेलना तय है। सिराज के साथ उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। अगर कोच द्रविड़ बदलाव करने की कोशिश करते हैं तो जयदेव उनादकट या नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत की संभावित टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।