भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (India vs England ODI) का आगाज हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार (12 जुलाई) को पहला वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. अब दूसरा वनडे लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. टीम इंडिया की कोशिश अपनी लय बनाए रखने की होगी जिससे टी20 की तरह वनडे सीरीज भी अपने नाम कर सके.
इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं, बटलर ने खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली.
भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई, श्रेयस अय्यर बाहर
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल
रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है.