IND vs ENG T20 World Cup: डेविड मलान के बाद इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी चोटिल, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा सेमीफाइनल!

IND vs ENG T20 World Cup: इंग्लैंड के अनुभवी टी20 वर्ल्ड डेविड मलान चोटिल हैं और उनका सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलना पक्का नहीं है। अब टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए यह बड़े खतरे की घंटी है।

एडिलेड: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टक्कर भारत (IND vs ENG) से है। यह मुकाबले एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से उसका सामना 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। टीम के प्रमुख बल्लेबाड डेविड मलान तो चोटिल हैं ही लेकिन सेमीफाइनल से पहले इंग्लिश टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।

मार्क वुड चोटिल

कोहनी की चोट के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से मार्क वुड इंग्लैंड के लिए लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 145 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है। इस दौरान 7.71 की इकॉनमी रेट के साथ नौ विकेट लिए हैं। लेकिन उन्होंने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के दो ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी नहीं की। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो भारत के खिलाफ उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी मांसपेशियों में जकड़न बताया जा रहा है।

क्रिस जॉर्डन खेलेंगे

मार्क वुड की वजह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की तैयारी है। जॉर्डन ने हंड्रेड में लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद से केवल एक मैच खेला है। पिछले महीने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ओवरों में उन्होंने 39 रन खर्च कर दिए थे लेकिन वह एक बेहद अनुभवी टी 20 गेंदबाज है। वह बल्लेबाजी में भी लंबी हिट लगा सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हुए थे मलान

इंग्लैंड के बल्लेबाज के प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान का भी इस सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। मलान शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए मलान बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह भारत के खिलाफ मुकाबले में फिल सॉल्ट को खेलने का मौका मिल सकता है।