Ind vs Ned: भारत ने 19 साल पहले की थी नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की भूल, अब नहीं दोहराना चाहेगा ‘वो’ गलती

India vs Netherlands Flashback: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स से भिड़ने के लिए तैयार है। पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों की भिड़ंत 19 साल पहले हुई थी। उस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने दमदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया से वहां बड़ी भूल हो गई थी।

नई दिल्ली: 12 फरवरी 2003, मैदान साउथ अफ्रीका का बोलैंड पार्क। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी। टीम के पास सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे स्टार खिलाड़ी थे। इसका साथ देने के लिए युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग का युवा जोश भी था। टूर्नामेंट के पहले मुकाबला में भारत की टक्कर थी नीदरलैंड्स से। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला ही मौका था, जब दोनों टीमों की टक्कर हुई।

पहले खेलने उतरी टीम इंडिया

भारत के लिए नीदरलैंड्स की चुनौती आसान मानी जा रही थी, लेकिन मुकाबला शुरू होते ही कहानी पलट गई। सौरव गांगुली शुरुआत से ही पिच पर जूझने लगे और 32 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 6 रन बना सके। राहुल द्रविड़ के बल्ले से 17 रन ही निकले, वो भी 38 गेंदों पर। सचिन तेंदुलकर ने एक छोर संभालकर फिफ्टी लगाई लेकिन वो भी 52 रन बनाकर आउट हो गए।

7वें नंबर पर उतरे दिनेश मोंगिया ने 42 और युवराज सिंह ने 37 रन बनाकर किसी तरह टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। 49वें ओवर में भारत की पारी 204 रनों पर सिमट गई। नीदरलैंड्स के लिए तेज गेंदबाज टिम डे लीड ने 4 विकेट झटके। लाहौर में जन्मे आदिल रजा ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

श्रीनाथ और कुंबले बने थे संकटमोचन

205 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद नीदरलैंड्स को जीत की खुशबू आने लगी थी, लेकिन बीच में आ गए जवागत श्रीनाथ और अनिल कुंबले। नीदरलैंड्स के टॉप-8 बल्लेबाजों में डैन वान बुंग ने 62 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा 7 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 7 रन ही बना सके। 54 के स्कोर पर उनके 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

9वें नंबर पर उतरे एडगर शिफर्ली ने 13 और 10वें नंबर पर उतरे जेरोइन स्मिट्स ने 26 रन बनाकर टीम को 136 रनों तक पहुंचा दिया। भारत ने भले ही 68 रनों से जीत हासिल की लेकिन दिल नीदरलैंड्स जीत गया। इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में भी भारत और नीदरलैंड्स की टक्कर हुई थी। वहां भी 190 रन का लक्ष्य हासिल करने में भारत ने 5 विकेट खो दिए थे।

फिर नीदरलैंड्स से टक्कर

इस मुकाबले के करीब 19 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम नीदरलैंड्स से भिड़ने के लिए तैयार है। यह दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच होगा। टीम इंडिया इस बार बल्लेबाजी की गई वो गलती नहीं दोहराना चाहेगी। नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच खेले हैं। उसे दो में ही जीत मिली है लेकिन उनके गेंदबाजों ने कमाल किया है।

टीम ने यूएई को 111, नामीबिया को 121, श्रीलंका को 162 और बांग्लादेश को 144 रन पर रोक दिया था। बेस डी लीडे के 4 मैच में 9 विकेट हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया इस बार वह भूल नहीं करना चाहेगी, जो 19 साल पहले हुई थी।