Ind vs Nz 2nd ODI: मोहम्मद शमी की बलखाती गेंद को नहीं झेल पाया न्यूजीलैंड का ओपनर, चारों खाने हुआ चित

India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिला दी। उन्होंने न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। एलेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

shami

रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इसी वजह से रोहित ने पहले गेंदबाजी चुनी और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया।

फिन एलेन को किया बोल्ड

भारतीय टीम को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सफलता दिला दी। पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद दिख रही थी। शमी को पहले गेंद से ही स्विंग मिलने लगी। उन्होंने लगातार बाहर जाती हुई गेंद डाली। लेकिन ओवर की 5वीं गेंद शमी ने इनस्विंगर डाली। गेंद काफी तेजी से अंदर आई। वह फिन एलेन के बल्ले को छकाते हुए पैड पर लगी और फिर विकेट से जा टकराई।

पहले मैच में तेजी से बनाए थे रन

फिन एलेन विस्फोटक बल्लेबाज हैं और पहले वनडे में तेजी से रन बनाए थे। हार्दिक पंड्या की उन्होंने जमकर कुटाई कर दी थी। लेकिन इस मैच में वह खाता भी नहीं खेल पाए। इसके साथ ही शमी ने पहले ओवर मेडन भी डाला।

मिशेल को भी किया आउट

मोहम्मद शमी यही नहीं रूके। उन्होंने अपने चौथे ओवर में डैरल मिशेल का भी किया किया। मिशेल ने शमी के हाथ में ही शॉट खेल दिया। पहले 4 ओवर में मोहम्मद शमी ने एक मेडल डाला और सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट लिये।

रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। टीम उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी जिन्होंने पहले मैच में जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है।