IND vs NZ 3rd Odi: टीम इंडिया की नई रनमशीन शुभमन गिल एक के बाद रिकॉर्ड्स अपने नाम करते जा रहे हैं। पहले वनडे में सबसे युवा डबल सेंचुरियन बनने के बाद अब तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली।
दरअसल, बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में लगातार 3 मैचों में शतक जड़ते हुए 360 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 3 मैचा खेलते हुए 283 रन बनाए थे। कोहली ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए अपने ही 263 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनना लगभग पक्का हो गया है।
गिल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए शानदार 212 रनों की साझेदारी की। इंदौर के ऐतिहासिक होल्कर स्टेडियम में यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2009 में 201 रन की साझेदारी की थी। रोहित ने मैच में जहां वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा तो उसके 3 गेंद बाद ही गिल ने भी अपनी सेंचुरी पूरी की। यह युवा ओपनर गजब की फॉर्म में है। पिछले 4 मैचों में वह एक दोहरा शतक सहित 3 शतक जड़ चुके हैं।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया। सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भी टॉप पर पहुंच गई। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने प्लेयर ऑफ द सीरीज शुभमन गिलऔर कप्तान रोहित शर्मा की शानदार साझेदारी से नौ विकेट पर 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉन्वे के 138 रन (100 गेंद, 12 फोर, 8 सिक्स) के बावजूद 41.2 ओवर्स में 295 रन बनाकर आउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने इस मैदान पर अपना अजेय रेकॉर्ड भी बरकरार रखा।