India Vs New Zealand Live Streaming Which Channel: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज नेपियर में खेला जाएगा। इस मैच को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर देखा जा सकता है।
नेपियर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नेपियर में है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया था। अब तीसरे टी-20 को अगर भारत जीत लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि इसके बाद वनडे की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है।
भारत में किस चैनल में होगा टेलीकास्ट (Which channel telecast IND vs NZ match?)
न तो स्टार स्पोर्ट्स और न ही सोनी स्पोर्ट्स के पास न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण का अधिकार है। हिंदुस्तान में दूरदर्शन स्पोर्ट्स एकमात्र टीवी चैनल है, जो इस सीरीज का लाइव प्रसारण करेगा। मेन इन ब्लूज के प्रशंसक वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर की तरह इस सीरीज को भी डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग की भी जगह बदली (Amazon Prime IND vs NZ LIVE)
Amazon Prime (IND vs NZ LIVE) वीडियो अपने प्लेटफॉर्म पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। पहली बार, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से जुड़ी किसी सीरीज को Amazon Prime वीडियो पर लाइव दिखेगा। जिनके पास सब्सक्रिप्शन हैं, वह देख सकते हैं, जबकि जिसके पास नहीं है वह डीडी स्पोर्ट्स पर भी फ्री में देख सकता है।
भारत vs न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
- तीसरा टी-20: नवंबर 22, 12 pm, मैकलीन पार्क, नेपियर
- पहला वनडे: नवंबर 25, 7 am, ऑकलैंड
- दूसरा वनडे: नवंबर 27, 7 am, हैमिल्टन
- तीसरा वनडे: नवंबर 30, 7 am, क्राइस्टचर्च