IND vs NZ: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था।
- अमेज़न स्मार्टफोन अपग्रेड डेज पर 40% तक की छूट पाएं – सेल 31 जनवरी तक लाइव है
पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 21 रनों से करारी हार मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत दौरे पर कीवी टीम चार मैचों में यह पहली जीत हासिल कर पाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। ऐसे में आइए जानते हैं किन वजहों से टीम इंडिया पहले टी20 में जीत दर्ज नहीं कर पाई।
टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने चुनी पहले बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन यह बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हो सका। पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार थी। ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड पर बड़े स्कोर दबाव डालना चाहिए था। इस तरह पहले वनडे में टीम इंडिया की हार का एक सबसे बड़ा कारण टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय माना जा सकता है।
हाार्दिक पंड्या ने अपनाई गलत रणनीति
मैच में हार की एक बड़ी वजह कप्तान हार्दिक पंड्या की रणनीति भी मानी जा सकती है। दरअसल टीम इंडिया जब गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी कप्तान ने खुद पहला ओवर किया। प्लेइंग इलेवन में शिवम मावी और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज थे जिनसे गेंदबाजी में आगाज कराया जा सकता था।
ओस ने बिगाड़ा भारत का खेल
पहले टी20 में हार का एक बड़ा कारण ओस का ना गिरना भी रहा। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद यह सोच कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था कि दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान होगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका और न्यूजीलैंड की टीम ने अपने लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही।
15 रन पर टॉप तीन बल्लेबाज हुए आउट
बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर को फ्लॉप होना भी टीम इंडिया की हार की प्रमुख वजह रही है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टॉप के तीन बल्लेबाज ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल पूरी तरह से विफल रहे। टीम के ये तीनों बल्लेबाज सिर्फ 15 रन के स्कोर आउट हो गए। इस कारण एक ठोस शुरुआत नहीं मिलने से भारत को हार का सामना करना पड़ा।
अर्शदीप अंतिम ओवर में रहे महंगे
टीम इंडिया की हार में डेथ ओवर की गेंदबाजी भी जिम्मेदार मानी जा सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर में 27 रन दिए थे। इस कारण टीम को 20 ओवर में 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला।