IND vs NZ Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं पहला मैच

IND vs NZ Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से सीरीज अपने नाम किया है, जिसके कारण टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक का ताज हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में करारी मात दी है। न्यूजीलैंड को हाल ही में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदकर आईसीसी रैंकिंग में भी पहले स्थान का ताज हासिल किया। वहीं अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की बारी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली खेली जानी जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट से होगी। वहीं 7 बजे टॉस किया जाएगा।

कहां किया किया जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

कहां किया जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार एप पर किया जाएगा।

फ्री में कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमें-

भारतीय टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।