Ind vs Nz: मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं… हर्षा भोगले के सवाल पर तमतमाए ऋषभ पंत, खुद को बताने लगे ‘बच्चा’

Ind vs Nz 3rd ODI: ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हर्षा भोगले के वीरेंद्र सहवाग से जुड़े सवाल पर तमतमा गए। उन्होंने कहा कि किसी से तुलना मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तुलना अभी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि वह 24 वर्ष के हैं।

rishabh_pant16

क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर निराश कर गया। वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 16 गेदों का सामना किया, जबकि 2 चौके लगा सके। इसके साथ ही एक बार फिर वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। साथ ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मैच से ठीक पहले का है। बारिश की वजह से टॉस में देरी थी और हर्षा भोगले माइक थामे ऋषभ से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उनके कड़वे सवाल पर ऋषभ पंत तमतमा गए।

दरअसल, सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से उनकी फॉर्म को लेकर सवाल किया। उोन्होंने पूछा- मैंने वीरू से बहुत साल पहले सवाल पूछा था। अब आपसे पूछ रहा हूं। आपको देखकर लगता है कि वाइट बॉल आपकी खास बात होगी, लेकिन आपका टेस्ट रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। इस पर ऋषभ पंत कहते हैं- रिकॉर्ड तो एक नंबर है। मेरा वाइट बॉल रिकॉर्ड भी खराब नहीं है। T20 का भी ठीक है…।

इस पर हर्षा कहते हैं- मैं खराब नहीं कह रहा। तुलना कर रहा हूं। इस पर पंत कहते हैं- तुलना करना तो मेरी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं है। अभी मैं 24-25 वर्ष का हूं। तुलना करना है तो जब मैं 30-32 का हो जाऊंगा तब करना। उससे पहले मेरे लिए तो कोई लॉजिक नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के हीरो रहे ऋषभ पंत का वाइट बॉल में रिकॉर्ड काफी खराब है। वह टी-20 वर्ल्ड कप में भी कुछ खास नहीं कर सके थे, जबकि उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 6 और 11 रन बनाए थे, जबकि उन्हें ओपनिंग का मौका मिला था। उसके बाद पहले वनडे में वह 15 रन पर आउट हो गए थे।

दूसरी ओर, 66 की औसत से वनडे करियर में रन बनाने वाले संजू सैमसन बेंच पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर तमाम दिग्गजों ने टीम मैनेजमेंट की इस पर आलोचना की है। कांग्रेस के सीनियर पॉलिटिशियन शशि थरूर ने तो ट्वीट करते हुए गुस्सा जाहिर किया है।