भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में एक बार फिर ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. पंत बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद है. टीम में संजू सैमसन के होने के बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ रहा है. वहीं, पंत लगातार सफेद गेंद क्रिकेट में फेल हो रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. वह 16 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिचेल की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे. इस मुकाबले में संजू सैमसन के ऊपर उन्हें तरजीह दी गई थी. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी पंत की फॉर्म के बहाने कोच वीवीएस लक्ष्मण पर निशाना साधा है.. (News18 Hindi)
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड दौरे पर दो वनडे और दो टी20 मैच खेले. चार पारियों में वह सिर्फ 42 रन बना सके. इसके अलावा इस साल 25 टी20 मुकाबलों में ऋषभ पंत सिर्फ 21 की औसत से 364 रन बना सके. उन्हें इस साल टी20 क्रिकेट में 21 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा सके. (PIC: AP)
दूसरी ओर संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में है. इस लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी नाम है. थरूर ने बुधवार सुबह मुकाबला शुरू होने पर टीम इंडिया और कोच वीवीएस लक्ष्मण की रणनीति पर सवाल उठाए. (फाइल फोटो)
थरूर ने अपने ट्वीट में लक्ष्मण के बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऋषभ पंत ने नंबर-4 पर बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम उनका पूरा सपोर्ट करेगी. थरूर ने लिखा, “ऋषभ पंत बढ़िया प्लेयर हैं, लेकिन वह अपनी पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल साबित हुए हैं. जबकि संजू सैमसन का वनडे में 66 का औसत, पिछली पांच पारियों में उन्होंने रन बनाए हैं और फिर भी वह बेंच पर बैठे हुए हैं. ऐसे में चीजें देखने की जरूरत है.” (PIC: AP)
संजू सैमसन ने भारत की तरफ से अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. उनके नाम दो अर्धशतक है. वहीं, 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 196 रन दर्ज है. (AP)