Shardul Thakur-Shubman Gill Video: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ा था। इस शतक का श्रेय शार्दुल ठाकुर को भी जाता है, जिन्होंने युवा ओपनर के लिए अपना विकेट कुर्बान किया।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन मैच में एक वक्त ऐसा भी था जब वह लगभग आउट ही हो गए थे। लेकिन उनके लिए शार्दुल ठाकुर ने अपना विकेट कुर्बान किया। शार्दुल का यह कर्ज शायद ही कभी गिल उतार पाएं। भारत ने यह मुकाबला 12 रनों से अपने नाम किया और मैच में शुभमन गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी मैच के हीरो रहे।
दरअसल, 47वें ओवर में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर एक ही छोर पर खड़े हो गए थे। सेंटनर का सटीक थ्रो टॉम लाथम के पहुंचा और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद लग रहा था गिल को वापस लौटना पड़ेगा, लेकिन शार्दुल ठाकुर अपने लंबे-लंबे डग भरते हुए पवेलियन लौट गए। इसकी सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी कुर्बानी की तारीफ कर रहा है।