नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 111 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. इस कारण भारतीय टीम सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला. दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई. टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. वे 3 गेंद पर 4 रन बनाकर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का शिकार हुए. वनडे में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. पहले वनडे में अब तक शुभमन गिल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अर्धशतक लगा चुके हैं.
32 साल के सूर्यकुमार यादव वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वनडे की अंतिम 7 पारियों की बात करें, तो उन्होंने 6, 27, 16, 13, 9, 8 और 4 रन बनाए हैं. यानी वे 4 पारियों में दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं. वे अब तक ओवरऑल वनडे की 13 पारियों में 31 की औसत से 344 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 99 का है. 64 रन सर्वश्रेष्ठ है. दूसरी ओर टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 2 शतक तक लगा चुके हैं. ऐसे में शायद उन्हें अपने वनडे के एप्रोच में बदलाव करना होगा. वनडे में बल्लेबाजों के पास क्रीज पर ठहरकर खेलने का मौका रहता है. जब सूर्या आउट हुए तो तब 100 से अधिक गेंद का खेल बाकी था.
