भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था और अब एक महीने बाद विराट कोहली को इस मैच की याद आई है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली थी और अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
टी20 वर्ल्ड कप को खत्म 15 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। 22 अक्तूबर को शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप अंत 13 नवंबर को हुआ। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही हराया था। हालांकि, सुपर-12 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारत ने पांच में से चार मैच जीते थे और सबसे ज्यादा आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।