Ind vs Pak: और इन्हें कश्मीर चाहिए… देश का झंडा उल्टा लहरा रहा था पाकिस्तानी फैन, भारतीय ने किया ट्रोल

India vs Pakistan T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 4 विकेट से हराया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तानी फैन अपने देश का झंडा उल्टा लहरा रहा है। फिर भारतीय ने उसे समझाया।

मेलबर्न: भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 4 विकेट से हराया था। विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी पारी की वजह से टीम इंडिया ने हार के मुंह से निकलकर जीत हासिल की। मैच में एक समय पाकिस्तान की जीत पक्की दिख रही थी। भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद विराट को हार्दिक पंड्या का साथ मिला और टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई।

पाकिस्तान का झंडा उल्टा लहरा रहा था फैन

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में अपने देश का झंडा उल्टा लहरा रहा है। इसपर पीछे से एक भारतीय दर्शक उसे चिल्लाकर बताता है कि उल्टा है। लेकिन पाकिस्तानी दर्शक को बात समझ नहीं आती है। लेकिन बार-बार बोलने और हाथ से इशारा मिलने के बाद उसे अपने गलती का एहसास हो जाता है।

और इन्हें कश्मीर चाहिए

वीडियो के अंत में भारतीय दर्शक को यह करते हुए सुना जा सकता है कि… और इन्हें कश्मीर चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी इसे ट्वीट किया है।

नीदरलैंड्स से भिड़ने की तैयारी

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अब नीदरलैंड्स से भिड़ना है। यह मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अभी तक टी20 में भारतीय टीम की टक्कर नीदरलैंड्स से नहीं हुई है। भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में 2 पॉइंट के साथ अभी दूसरे नंबर पर है। नीदरलैंड्स को 9 रन से हराने वाला बांग्लादेश पहले नंबर पर है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से होगा। यह मुकाबला भी 27 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगी। जिम्बाब्वे के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहने की वजह से एक पॉइंट मिला था।