IND vs PAK Asia Cup: बाबर आजम भूल गए टी20 का नया नियम, जीत से दूर जाती दिख रही रोहित की सेना ने कर दिया पटलवार

India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति से निकलते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। एक समय भारत को हार का डर सताने लगा था, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी भूल कर दी।

babar azam

दुबई: भारत ने एशिया कप (Asia Cup) में जीत के साथ शुरुआत की। टूर्नामेंट को दूसरे और अपने पहले मैच में भारत ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। भारत ने किसी भी पाक बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में भारत मुकाबले में लगातार पीछे चल रहा था, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बड़ा नियम भूल गए और भारत ने वापसी करते हुए मुकाबला ही जीत लिया।

ओवर रेट नियम
टी20 क्रिकेट में इस साल की शुरुआत में नया नियम आया है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई टीम निर्धारित समय तक 20वें ओवर की पहली गेंद नहीं फेंक पाती है तो उसे मैच के दौरान ही सजा मिलेगा। सजा यह होगी कि वह निर्धारित समय के बाद डाले गए ओवर में बाउंड्री पर एक कम खिलाड़ी रख पाएगा। 7वें से 20वें ओवर के बीच टी20 में 5 खिलाड़ी बाउंड्री पर रह सकते हैं, लेकिन स्लो ओवर रेट के बाद चार खिलाड़ी ही बाउंड्री पर रह पाएंगे।

तीन ओवर पीछे था पाकिस्तान
जिस समय 20वां ओवर शुरू हो जाना चाहिए था, पाकिस्तान ने 18वें ओवर की शुरुआत की। जिसकी वजह से कप्तान बाबर आजम को चार फील्डर को ही बाउंड्री लाइन पर रखने की अनुमति थी। आखिरी तीन ओवर में उनके चार फील्डर बाउंड्री पर रहे और इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने चार चौके जड़े। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी और पिच को देखते हुए यह मुश्किल दिख रहा था।

हार्दिक रहे जीत के हीरो
हार्दिक पंड्या गेंद के साथ ही बल्ले से भी भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे। उन्होंने गेंदबाजी में पाकिस्तान के तीन प्रमुख बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह को आउट किया। बल्लेबाजों में मुश्किल पिच पर उन्होंने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। 17 गेंदों की अपनी पारी में हार्दिक ने 4 चौके और एक छक्का लगाया।