IND vs PAK Asia Cup: भारत को जीत की ‘हार्दिक’ बधाई, 10 महीने बाद पाकिस्तान को पीटकर लिया दिल तोड़ने वाली हार का बदला

Hardik Pandya IND vs PAK: हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा 33 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के महामुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। हार्दिक ने विजयी छक्का जड़ा। मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लेने के अलावा 17 गेंदों में तूफानी अंदाज में 33 रन ठोके, जबकि रविंद्र जडेजा 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर, भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके।

पहले ही ओवर में आउट हुए केएल राहुल
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेब्यू स्टार नीसम शाह ने पहले ओवर दूसरी ही गेंद पर उपकप्तान केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल अंदर आती गेंद पर पूरी तरह चकमा खा गए। वह कुछ समझ भी समझ पाते इससे पहले ही गेंद गिल्लियां ले उड़ा। इस तरह भारत ने एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां से कुछ देर के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभालाते हुए टीम को 50 रनों तक पहुंचाया।

रोहित और विराट एक ही तरह से हुए रवाना
विराट कोहली लय में दिख रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्ट्रगल करते दिखे। हालांकि, मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने एक बड़ा छक्का लगाया था। वह फिर बड़ी हिट लगाकर दबाव हटाना चाहते थे, लेकिन इफ्तिखार के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके अगले ही ओवर में नवाज ने बड़े शॉट के लिए गए विराट कोहली को रोहित के ही अंदाज में इफ्तिखार के हाथों कैच आउट करा दिया। कोहली ने 34 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का मदद से 35 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव हुए आउट तो हार्दिक पंड्या और जडेजा ने संभाला मोर्चा
मौजूदा दौर के सबसे बड़े सनसनी माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत तक ले गए। जडेजा हालांकि 29 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, हार्दिक पंड्या ने धैर्य नहीं खोया और आखिरी ओवर में छक्का उड़ाते हुए मैच भारत को जितवा दिया।

भुवनेश्वर और हार्दिक के तूफान में उड़ा पाकिस्तान
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक की अगुवाई में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था। वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिए।

तेज गेंदबाजों ने झटके सभी 10 विकेट
भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था। भारत के लिए सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए। भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर काफी सनसनीखेज रहा जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के पक्ष में डीआरएस के दो फैसले गए। इसी ओवर में बाबर ने स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जड़ा। अंपायर ने रिजवान को दूसरी गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा। रिजवान ने 42 गेंद में 43 रन बनाए। चार गेंद बाद रिजवान ने विकेट के पीछे कैच थमाया लेकिन ‘अल्ट्रा एज‘ देखने के बाद फैसला उनके पक्ष में रहा।

यूं विकेटों का पतझड़ हुआ शुरू
भुवनेश्वर और अर्शदीप ने शुरुआती स्पैल में पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया। भुवनेश्वर ने दूसरे ओवर में बाबर को बाउंसर डालकर चौका दिया और पूल शॉटखेलने के प्रयास में वह शॉर्ट फाइन लेग पर अर्शदीप को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान को उतारा और उन्होंने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। रिजवान ने उन्हें छक्का और चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आवेश ने फखर जमां को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया जिन्हें अनुभव के आधार पर इस बड़े मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह उतारा गया है।

फखर जमां खुद ही चल पड़े
दर्शकों के शोर में भारतीयों ने बल्ले पर गेंद लगने की आवाज नहीं सुनी लेकिन फखर खुद मैदान छोड़कर चले गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर छह ओवर में दो विकेट पर 43 रन था। रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए इफ्तिार अहमद (22 गेंद में 28 रन) के साथ 45 रन जोड़े। हार्दिक ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके पाकिस्तान को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने एक और शॉर्ट गेंद पर खुशदिल शाह का भी विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज शाहनवाज दहानी ने आखिरी दो ओवरों में भुवनेश्वर और अर्शदीप के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम को 150 के पास पहुंचाया। भारत ने आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट लिए लेकिन 45 रन भी दिए।