IND vs PAK: पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में भी था अजहरुद्दीन का भौकाल, स्लेज करने से घबराते थे वसीम-वकार

Mohammad Azharuddin: क्रिकेट हो और स्लेजिंग न हो ये कैसे हो सकता है और बात जब भारत-पाकिस्तान की हो तो मैदान पर उस भाषा का इस्तेमाल होता है, जिसे यहां नहीं लिखा जा सकता, लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन यहां अपवाद थे।

mohammad azharuddin
इंदौर: भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे बड़े ‘दुश्मन’ हैं। मैदान के बाहर का जोश क्रिकेट फील्ड पर हमेशा से दिखता रहा है। दोनों टीम्स के बीच कई क्लासिकल मुकाबले हो चुके हैं। पहले पाकिस्तानी टीम दम भरती थी आजकल इंडियन टीम डोमिनेट करती है। अतीत में जाए तो ऐसी कई कहानियां और अनसुने किस्से मिलेंगे जो आपको रोमांचित कर देंगे। भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स भी आपस में जमकर स्लेजिंग करते हैं। ऐसी ही एक पुरानी घटना अब याद आ रही है।

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि टीम मैनेजमेंट ने मेन इन ग्रीन खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा, नवजोत सिंह सिद्धू और यहां तक कि विनोद कांबली तक को मैदान पर स्लेज करने के लिए कहा गया था। मगर मोहम्मद अजहरुद्दीन का ओहदा अलग था। बासित ने दावा किया कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में पूर्व भारतीय कप्तान के लिए बहुत सम्मान था।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत के हर मैच से पहले, मुझे भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मुझे सचिन, जडेजा, सिद्धू, कांबली को परेशान करने के लिए कहा गया था, लेकिन जैसे ही अजहर भाई का नाम आता, पूरी टीम एकमत से कह देती कि कोई भी अजहर भाई को परेशान नहीं करेगा। अपने ड्रेसिंग रूम में अजहर भाई के लिए हमारे मन में जो सम्मान हुआ करता था, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’

बासित अली आगे कहते हैं, ‘वसीम (अकरम) भाई, सलीम मलिक, राशिद लतीफ, इंजमाम-उल-हक हों या वकार यूनुस किसी ने कभी अजहर भाई को स्लेज करने की हिम्मत नहीं की और न करते। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने कभी अजहर भाई का अपमान किया है। अजहर भाई नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे और जब गांगुली और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया में आए तो वह बैटिंग करने नीचे आने लगे और अपनी जगह युवाओं को दे दी।’