Ind vs Pak: दिवाली स्पेशल… त्योहार पर बड़ा धमाका करते हैं रोहित शर्मा, छक्के-चौके की आतिशबाजी

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत जबकि एक में हार मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत भी पाकिस्तान के ही खिलाफ आई थी। साल 2012 में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था।

मेलबर्न: क्रिकेट के मैदान पर आज भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता में एक नया अध्याय जुड़ेगा, जब ये दोनों टीमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। इस महाइवेंट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। पिछले वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा को इसी उम्मीद के साथ टीम की कमान थमाई गई है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को दूसरा खिताब दिलाएंगे। उनकी अगुआई में टीम ने अच्छी तैयारी की है और अच्छी लय में भी है। छोटी दिवाली पर रोहित शर्मा वैसे भी बड़ा धमाका करने के लिए पहचाने जाते हैं। भारतीय टीम जब-जब दिवाली पर मैच खेलती है, शर्तिया जीतती है और इस जीत में रोहित शर्मा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरते हैं।

रन VS साल जीत
209 ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 2 नवंबर 2013 57
70 न्यूजीलैंड (वनडे) 29 अक्टूबर 2016 190
111* वेस्टइंडीज (T-20) 6 नवंबर 2018 71
74 अफगानिस्तान (वनडे) 3 नवंबर 2021 66

आज होने वाली टक्कर में रोहित शर्मा फिर से हिटमैन अवतार अख्तियार करना चाहेंगे। टीम इंडिया की मजबूती उसकी बल्लेबाजी है। शीर्ष क्रम से लेकर मध्यक्रम तक हर बल्लेबाज अपने आप में नायाब है। अनुभव और कौशल की कहीं कोई कमी नहीं है। रोहित, राहुल, विराट, हार्दिक, कार्तिक और ऋषभ के बीच सूर्यकुमार यादव वह बल्लेबाज है, जो लगातार चमत्कारिक पारियां खेलने की काबिलियत रखते हैं। वैसे भी पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। पाकिस्तानी टीम इस बार खिताब की बड़ी दावेदार है।

रैंकिंग्स
भारत: 1
पाकिस्तान: 3
आमना-सामना
कुल मुकाबले: 11
भारत जीता: 8
पाकिस्तान जीता: 3

टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत
कुल मुकाबले: 6
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 1

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, दीपक हुड्डा
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर