IND vs PAK: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच में भारत के पास मौका आया था कि वह वापसी करें लेकिन अहम मौके पर खराब फील्डिंग के कारण मुकाबला पाकिस्तान के हाथ चला गया। एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत है।
Ind vs Pak: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य का रखा जिसमें टीम इंडिया ने अपने विरोधी को कड़ी टक्कर दी। मोहम्मद रिजवान (71) और नवाज (42) के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में जोरदार वापसी की लेकिन 18वें ओवर में दो ऐसे टर्निंग पॉइंट आए कि मैच भारत के हाथ से फिसलकर पाकिस्तान के पास चला गया।
दरअसल भारत के लिए पारी का 18वां ओवर रवि बिश्नोई करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ अली ने लेग साइड में स्विप लगाने का प्रयास किया लेकिन मैदानी अंपायर के अनुसार गेंद का बैट साथ संपर्क नहीं पाया गया और उसे वाइड करार दिया लेकिन कप्तान रोहित को लगा कि गेंद ने बल्ले को छुआ और हल्की अपील के बाद उन्होंने डीआरएस ले लिया।
विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। मगर अल्ट्रा एज में साफ नजर आया कि गेंद बल्ले का महीन किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्ताने में समाई लेकिन यह पूरी तरह से साफ नहीं हो सका। इस दौरान थर्ड अंपायर ने कई बार वीडियो रिप्ले को चेक किया लेकिन वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हुए और फील्ड अंपायर के फैसले को सही करार दिया।
हालांकि इस गेंद पर भारत को विकेट नहीं मिला लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर एक फिर से रवि बिश्नोई ने आसिफ अली को अपनी फिरकी में फंसा लिया लेकिन इस बार अर्शदीप ने उनका आसान सा कैच टपका दिया जिसके कारण लगातार दो गेंद पर उन्हें दो बार जीवनदान मिल गया। यहां भारत के पास मैच में वापसी का बेहतरीन मौका था लेकिन वह हाथ से निकल गया।
यहीं से मैच पाकिस्तान की तरफ पलट गया और आसिफ अली के 16 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है।
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर 181 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।