Indian vs Pakistan Asia Cup: भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 5 विकेट से हार मिली। अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान कैच गिराया और यहीं टर्निंग पॉइंट साबित हुए। इसके बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं।
दुबई: भारत एशिया कप (Asia Cup) में अपना सुपर-4 का पहला मुकाबला हार गया। पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 181 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली। एक समय भारत की जीत तय दिख रही थी लेकिन पाकिस्तान ने दमदार बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने अंत में वापसी की लेकिन फिर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आसिफ अली का आसान कैच गिराकर पाकिस्तान की जीत आसान कर दी। अंत में एक गेंद रहते पाकिस्तान मुकाबला जीत गया।
अर्शदीप सोशल मीडिया के निशाने पर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच गिराया। पाकिस्तान टीम में फिनिशर की भूमिका में खेलने वाले आसिफ ने इस समय खाता भी नहीं खोला था। जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी। इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी भी बताया जा रहा है।
पाकिस्तान के हैं हैंडल?
क्या अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी बताने वाले अकाउंट पाकिस्तानी हैं? सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसका दावा किया है। उन्होंने सबूत के तौर पर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। नवाब नाम के पाकिस्तानी अकाउंट से लिखा गया कि गद्दर है निकालो इसे बाहिर, पाकिस्तान के पंजाब भेज दो। वहीं पाकिस्तान के पत्रकार डब्ल्यू ए खान ने लिखा- अर्शदीप साफ तौर पर पाकिस्तान द्वारा सपोर्ट किए जा रहे खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा है।