भोपालः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद नवाज की आखिरी गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से उछाल दिया तो मैदान में बैठे 90 हजार दर्शकों के साथ उसके बाहर अरबों फैन्स एक साथ उछल पड़े। 40 ओवर के रोलरकोस्टर राइड की यह पूर्णाहुति हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर ही करीब-करीब तय हो गई थी। विराट कोहली ने इस गेंद पर छक्का जड़ा, यह उनकी बल्लेबाजी की खासियत थी, लेकिन नवाज तो इससे पहले ही गलती कर चुके थे। नो बॉल फेंककर। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक के आउट होने पर फिर किसी ट्विस्ट की आशंका जगी, लेकिन नवाज एक बार फिर वाइड गेंद फेंके बैठे। स्कोर बराबर और फिर अगली गेंद पर अश्विन का वो लॉफ्टेड शॉट। मैच के 39.5 ओवर्स में जो हो चुका था, उस हिसाब से मैच का यह शांत अंत था। विराट कोहली की जादुई पारी के बूते टीम इंडिया ने वो कर दिखाया था, जिसकी उम्मीद भारतीय पारी के सातवें ओवर में उसके कट्टर समर्थकों ने भी छोड़ दी थी। मैच के इस शांत अंत के बाद तीन तस्वीरों ने टीम इंडिया की जीत का महत्व बता दिया। साथ ही, यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के लिए इस हार से उबरना बेहद मुश्किल होगा। कोई आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तान के लिए यह हार वैसी ही साबित हो जो भारत के लिए शारजाह में साल 1986 में जावेद मियांदाद का छक्का साबित हुआ था। बहरहाल, पहले चर्चा उन तीन तस्वीरों की…
2022-10-24