Ind vs Pak: चोट के कारण नहीं खेलेगा पाकिस्तान का घातक बल्लेबाज, टीम इंडिया को पहले भी दे चुका दर्द

Fakhar Zaman Injury: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज चोट की वजह से यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला होना है।

मेलबर्न: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले पाकिस्तान (IND vs PAK) के लिए अच्छी खबर नहीं है। पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हराया था। यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत मिली थी। अब पाकिस्तान लगातार दूसरी बार भारत पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगा। दोनों टीमों का मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

नहीं खेलेंगे फखर जमान

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान को एशिया कप के फाइनल में चोट लगी थी। फील्डिंग के दौरान उनका दाहिना घुटना चाटिल हो गया था। वह पूरी तरफ से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबला में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान बाबर आजम ने भी इसी पुष्टि कर दी है।

कोई नहीं भूल सकता 2017 की पारी

2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमान ने भारत के खिलाफ जो पारी खेली थी, उसे कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने 106 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे। भारत की पूरी टीम 158 रनों पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीत लिया था।शान मसूद फिट
फखर जमान भले ही अनफिट हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है कि टीम के प्रमुख बल्लेबाज शान मसूद फिट हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद को प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद नवाज की गेंद लगी थी। चोट उनके सिर पर थी लेकिन वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मसूद पाकिस्तान के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।