Ind vs Pak: ऋषभ पंत ने पाकिस्तान से भिड़ंत से पहले हसन अली को बताई औकात, बोले- एक हाथ से उड़ाए थे 2 छक्के

T20 World Cup India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत रविवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इससे पहले ऋषभ पंत ने हसन अली को एक ही ओवर में एक हाथ से उड़ाए गए दो छक्के की याद दिलाई है। उन्होंने कहा- दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान माहौल रोमांचक होता है।

मेलबर्न: तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगता है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो एक अलग तरह का माहौल होता है। यह रविवार को मेलबर्न में टी20 विश्व कप मैच के दौरान दिखाई देगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) इस महामुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जहां दोनों टीमें अपने-अपने सुपर 12 अभियान की शुरुआत करेगी। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में 100,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत अपने अभियान की जीत की शुरुआत करना चाहेगा। 2021 के टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में भारत उसी विपक्षी टीम से दस विकेट से हार गया था। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है क्योंकि उस मैच को लेकर हमेशा की तरह विशेष उत्साह है। इसमें न केवल हमारे लिए बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं शामिल हैं।’

पंत ने कहा, ‘यह एक अलग तरह का एहसास है, एक अलग तरह का माहौल, जब आप मैदान पर जाते हैं और जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो आप लोगों को इधर-उधर चीयर करते देखते हैं। यह एक अलग एहसास है और जब हम अपना राष्ट्रगान गा रहे होते हैं, तो वास्तव में उत्साह अपने चरम पर होता है।’
दुबई में उस मैच को याद करते हुए पंत ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने हसन अली को एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे। हम रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और मैंने और विराट ने साझेदारी की थी। हम रन रेट बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्के मारे थे।’ पंत ने रविवार को एमसीजी में कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलने की उम्मीद जताई।