भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम पूरी तैयार है। हिटमैन ने मेलबर्न के मौसम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां का मौसम हर पल बदल रहा है। टीम मैच के दौरान हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 अक्तूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला होगा। इस मैच से पहले शनिवार को रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी मुकाबले को लेकर पूरी तरह फिट हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं है। दरअसल, कुछ खबरें आ रही थीं कि मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह शायद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित ने जवाब से इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि नौ साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना बड़ी बात है। हम इसे लेकर निराश हैं, लेकिन इस बार टीम तैयार है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम पूरी तैयार है। हिटमैन ने मेलबर्न के मौसम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां का मौसम हर पल बदल रहा है। टीम मैच के दौरान हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं। वहीं, उन्होंने अगले साल भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। रोहित ने कहा कि यह देखना बीसीसीआई का काम है।
सवाल: इस वर्ल्ड कप में उलटफेर बहुत हुए हैं। आपकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फेवरेट है तो क्या कुछ उलटफेर हो सकता है? (पाकिस्तानी पत्रकार)
रोहित: मैं इन फेवरेट या कमजोर में विश्वास नहीं करता हूं। हमेशा बाहर से ऐसी बातें होती हैं। क्वालिफायर में आपने देख लिया कि क्या हुआ है। आपको मैच के बारे में सोचने की आवश्यकता है।
सवाल: बड़ी बाउंड्री लाइन को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं। इस मामले पर आप क्या कहेंगे?
रोहित: हमने टीम में इस बारे में बात की है। पर्थ में हमने इस तरह के मैदान पर अभ्यास किया था। दुबई में इसी तरह का मैदान था। हाल के दिनों में भारतीय टीमों ने ऐसे मैदान पर कई मैच खेले हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी ग्रुप ने इस बारे में बात की है कि कैसे बड़ी बाउंड्री का इस्तेमाल करना है। ऐसे ग्राउंड पर आपको ज्यादा चौकों-छक्कों की जगह सिंगल या डबल पर ध्यान देना होता है।