India vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के सामने बड़ी परेशानी है। यह परेशानी उसका रिकॉर्ड है। इसकी मानें तो भारत की जीत पक्की दिख रही है। दोनों टीमों का मुकाबला 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा।
मेलबर्न: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। यह मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। दो महीने के भीतर यह भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला होने जा रहा है। 16 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। ग्रुप मुकाबलों के बाद शनिवार से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हुए।
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और यह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है। पाकिस्तान का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहद निराशाजनक है। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी जीत नहीं मिली है। टीम ने अभी तक यहां चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें तीन में टीम को हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि ये सभी मैच टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले।
2010 में पाकिस्तानी ने यहां खेले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 127 रनों पर रोका था। लेकिन टीम 125 रन ही बना सकी। इसके बाद 2019 में पाक टीम तीन मैचों की टी20 के लिए यहां पहुंची। पहला मैच बेनतीजा रहा। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान 20 ओवर में 106 रन ही बना पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था।