Ind vs Pak T20 WC 2022: भारत का करारा वार, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना होगा मुश्किल!

विराट कोहली अंत तक आउट नहीं हुए -AP

विराट कोहली अंत तक आउट नहीं हुए -AP

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को बेहद ही रोमांच मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए उतार चढ़ाव भरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल कर अभियान की शुरुआत जीत से की. भारत को आखिरी गेंद पर मिली शानदार विजय जबकि इसने पाकिस्तान के सेमीफाइनल के राह को मुश्किल बना दिया. पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे और भारत ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर शानदार आगाज किया.

आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में हार ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है. ग्रुप 2 में पहले मुकाबले की हार का मतलब है कि आगे की राह कठिन हो जाएगी. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा 4 और टीमें हैं जो अपने दिन पर किसी को भी मात दे सकती है. सेमीफाइनल में ग्रुप की 6 टीमों में से सिर्फ 2 ही पहुंचने वाली हैं तो हर एक जीत अहम हो जाती है. साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ मुकाबला कांटे का होगा वहीं नीदरलैंड्स को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता.

मुश्किल हो गई पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह

अब पाकिस्तान को अपने बचे हुए मुकाबलों में 27 तारीख को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है. यह टीम फॉर्म में है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को पटखनी दे चुकी है. इसके बाद 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ और फिर 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले में उतरना है. इस ग्रुप के आखिरी लीग मैच में 6 नवंबर को पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी.

2021 में जो भारत के साथ हुआ वही पाकिस्तान का हाल

भारतीय टीम को पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ग्रुप मुकाबले में हार मिली थी. इसके बाद वह दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार गई और फिर सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. अब पाकिस्तान की टीम दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगी यह मैच बहुत ही ज्यादा अहम होगा. यह टीम अच्छी लय में है और झटका देने का माद्दा रखती है.