India vs Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को टक्कर देने के लिए तैयार है। मेलबर्न के मैदान पर दोनों ही टीमें भिड़ंगी। इस मैच में भारत की जीत का राज तीन पॉइंट में छिपा है। इससे रोहित शर्मा की टीम आसानी से मैच जीत लेगी।
मेलबर्न: भारतीय टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टक्कर लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टक्कर होगी। भारतीय टीम को पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दो हार मिली है। इन तीनों मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया। भारत को जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज करना है तो उसे स्पेशल प्रदर्शन करना होगा। टीम की जीत का राज तीन पॉइंट में छिपा है। अगर खिलाड़ी इसे करने में सफल होते हैं तो भारत की जीत पक्की है।
1. पावरप्ले में कम से कम दो विकेट चाहिए
पाकिस्तान की जीत में बल्ले से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अहम योगदान देते हैं। दोनों ही भारत के खिलाफ पिछले साल पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। इस साल भी बाबर और रिजवान का बल्ला जमकर बोल रहा है। रिजवान इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इन दोनों के अलावा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसने निरंतर रन बनाए हैं। फखर जमान भी चोटिल होने की वजह से यह मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया पावरप्ले में कम से कम दो विकेट लेना चाहेगी। अगर दोनों विकेट बाबर और रिजवान के होते हैं तो शायद मुकाबला वहीं खत्म हो जाए।
2. नई गेंद पर न दें विकेट
भारत को जहां पावरप्ले में कम से कम दो विकेट लेने होंगे, वहीं नई गेंद के खिलाफ विकेट नहीं देना होगा। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी के साथ नसीम शाह मोर्चा संभालेंगे। दोनों पास अच्छी स्पीड है। वे लगातार 140 किमी प्रति घंटे की ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं।
मेलबर्न की पिच में बाउंस भी है। वहां लगातार बादल छाए हैं और इससे गेंदबाजों को स्विंग भी मिलेगी। ऐसे में भारत को कोशिश करना होगा कि शुरुआत में विकेट न दें। रोहित शर्मा और केएल राहुल पर यह जिम्मेदारी होगी। पिछले साल शाहीन अफरीदी ने दोनों का शिकार किया था।