IND vs PAK: अर्शदीप ने कैच छोड़ा तो DRS ने किया खेल, पाकिस्तान ने 5 विकेट से मारी बाजी, 10 तस्वीरों में देखें कब क्या हुआ

IND vs PAK: एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के खोकर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने एक गेंद शेष रहते ही 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत की थी। रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए मैच में अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की पारी थोड़ी धीमी जरूर हो गई थी।

रोहित शर्मा ने की थी विस्फोटक शुरुआत

रोहित शर्मा ने की थी विस्फोटक शुरुआत

टॉस हारने के कप्तान रोहित शर्मा निराश जरूर दिखे थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी शुरुआत उससे बांकी के बल्लेबाजों से आसान हो गया। हालांकि रोहित अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 16 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के अलावा राहुल ने भी 28 रनों का योगदान दिया।

विराट कोहली का लगातार दूसरा अर्धशतक

विराट कोहली का लगातार दूसरा अर्धशतक

रोहित और राहुल के आउट के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और 44 गेंद 60 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर के खेल में 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के लिए शादाब ने शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए शादाब ने शानदार गेंदबाजी

इस दौरान पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। शादाब ने भारतीय टीम के दो प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत का विकेट शामिल था।

रवि बिश्नोई दिलाई भारत को पहली सफलता

रवि बिश्नोई दिलाई भारत को पहली सफलता

पाकिस्तानी टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। बाबर आजम कुछ हद तक इसमें सफल हुए और तेज गेंदबाजी पर उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट भी लगाया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने समझदारी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को पावरप्ले में गेंदबाजी कराने के फैसला किया और उन्होंने बाबर को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। बाबर 14 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे

 

चहल ने भी दिखाया कमाल

चहल ने भी दिखाया कमाल

रवि बिश्नोई के बाद टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी स्पिनर ने ही दिलाई। भारत के खिलाफ खतरनाक अंदाज बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान को युजवेंद्र चहल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

 

  • नावाज ने खेली विस्फोटक पारी

    नावाज ने खेली विस्फोटक पारी

    हालांकि पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम और फखर जमान का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रिजवान के साथ मिलकर मोहम्मद नवाज ने दबाव भारत के ऊपर डाल दिया। दो विकेट गिरने के बाद नवाज ने तेजी से बनाया और उन्होंने 20 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान नवाज ने 6 चौका और दो छक्का भी लगाया।

    रिजवान ने खेली धमाकेदार पारी

    रिजवान ने खेली धमाकेदार पारी

    मोहम्मद नवाज के आउट होने के बाद जिम्मेदारी एक बार फिर से रिजवान के कंधे पर आ गई थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैच आउट करा कर एक बार फिर से टीम इंडिया की वापसी करा दी लेकिन खराब फील्डिंग के कारण वह इसका फायदा नहीं उठा सकी।

    अर्शदीप ने छोड़ा था कैच

    अर्शदीप ने छोड़ा था कैच

    मैच में टीम इंडिया को वापसी का मौका भी मिला था लेकिन रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद भारत के हाथ से मैच पूरी तरह से निकल गया। इस ओवर में भारत ने एक डीआरएस भी लिया था जो पाकिस्तान के पक्ष में चला गया।

    पाकिस्तान ने जीता मैच

    10/10

    पाकिस्तान ने जीता मैच
    इस तरह पाकिस्तानी टीम भारत के द्वारा दिए 182 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते ही इसके हासिल कर लिया। एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत भी है।