IND vs PAK: टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी किस बल्ले से करेगा पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, देखिए

टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर खास नजरें रहने वाली हैं।
  • टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी किस बल्ले से करेगा पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, देखिए

    टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी किस बल्ले से करेगा पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, देखिए

    भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (IND vs PAK) से टक्कर लेने के लिए तैयार है। 23 अक्टूबर को एमसीजी के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। पाकिस्तान के पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। वहीं भारत की बल्लेबाजी भी किसी से कम नहीं है। टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी से लेकर युवा जोश भी है। हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कौन सा खिलाड़ी किस बल्ले से खेलने उतरेगा।

     

  • रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा

    कप्तान रोहित शर्मा CEAT के बल्ले से खेलते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे रोहित सलामी बल्लेबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी का सामना करेंगे।

     

  • हार्दिक पंड्या

    हार्दिक पंड्या

    एशिया कप में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले हार्दिक पंड्या एसजी के बल्ले के साथ मैदान पर उतरेंगे।

  • दिनेश कार्तिक

    दिनेश कार्तिक

    दिनेश कार्तिक ने टीम में दमदार वापसी की है। वह एसएस के बल्ले से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने मैदान पर आएंगे।

  • विराट कोहली

    विराट कोहली

    पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप से बेहतरीन लय में हैं। वह आइकॉनिक एमआरएफ के बल्ले से खेलते हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज इस बैट से खेलते थे।

     

  • केएल राहुल

    केएल राहुल

    उपकप्तान केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल एसजी के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।

     

  • सूर्यकुमार यादव

    सूर्यकुमार यादव

    2022 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है। वह एसएस के बल्ले से मैदान पर खेलने उतरेंगे।

  • ऋषभ पंत

    ऋषभ पंत

    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एसजी के बल्ले से खेलते हैं। पाकिस्तान के लिए वह बड़ा खतरा होंगे।

  • INDvsPAK8
    9/9

    INDvsPAK8